
वाराणसी – दिनांक 09.10.2025 दिन गुरुवार को डा0 अनिल कुमार पाण्डेय (आई0पी0एस0)-सेनानायक के दिशा निर्देशन एवं राजेश कुमार- सहायक सेनानायक की उपस्थिति में चिकित्सालय में क्लियरमेडी डी एम एच हॉस्पिटल महेवा रामनगर बाईपास वाराणसी द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

जिसमें डॉ0 अनामिका बघेल (Gynocologist), डॉ0 शिवजी प्रजापति (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ0 शैलेन्द्र शिवहरे(चेस्ट एवं स्वास रोग विशेषज्ञ) एवं पैरामेडिकल टीम मृत्युंजय सिंह एवं अनामिका सिंह द्वारा जवानों, महिलाओं एव परिवारजनों का नि:शुल्क ब्लड शुगर, बी0पी0 आदि का नि शुल्क जांच किया गया।

सैन्य सहायक द्वारा वाहिनी चिकित्सालय में पहुंचकर चिकित्सकों का परिचय प्राप्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर डॉ0 अबरार अहमद-वाहिनी चिकित्साधिकारी , कैलाश नाथ यादव-शिविरपाल , सुरेंद्र कुमार-सूबेदार मेजर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
