बाढ़ राहत और बचाव में उतरे पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, किया संपूर्ण क्षेत्र का दौरा

वाराणसी –

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने रविवार को कोनिया एवं राजघाट क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पैदल एवं नाव से घर-घर जाकर बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनका हाल जाना तथा उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राहत एवं खाद्यान्न सामग्री बांटी।

उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूँ, आपको हर संभव मदद एवं सहयोग किया जाएगा। लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो वे बेहिचक उन्हें बताएं। उसका प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाएगा।

पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने सभी बाढ़ पीड़ितों को दो पैकेट में लगभग 35 किलोग्राम अनाज एवं अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। प्रत्येक पैकेट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो अरहर दाल, 500 ग्राम नमक,200 ग्राम हल्दी पाउडर,

200 ग्राम सब्ज़ी मसाला, 2 लीटर रिफाइंड, तथा 2.5किलो लाई, 2 किलो भुना चना, 2 किलो चना, 1 किलो चीनी, एक पैकेट मोमबत्ती, 01 पैकेट माचिस, 10 पैकेट बिस्कुट,02 अदद साबुन, तिरपाल, बाल्टी, मग, सेनेटरी पैड, तौलिया, डिस्पोजेबल बैग, डेटॉल आदि प्रदान किया गया।

भ्रमण के दौरान दो बड़ी नाव एवं तीन छोटी नाव के माध्यम से विधायक ने दर्जनों बाढ़ से घिरे घर तक जाकर राहत सामग्री वितरित किया। वितरण के दौरान बाढ़ पीड़ितों से वार्ता कर उनकी मूलभूत समस्याओं के दृष्टिगत, साथ चल रहे उपजिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने पीड़ितों को पर्याप्त पेयजल भी उपलब्ध करवाने हेतु संबंधित अधिकारी को कहा। इसके पश्चात वे बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे। क्षेत्र में दो जगह लगे शिविर में जाकर, आश्रय लिए हुए लोगों से उपलब्ध सेवाओं के बारे में जाना। सभी ने एक सुर में विधायक एवं योगी सरकार का अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद दिया।

मौके पर विधायक ने अधिकारी को दूध, चाय, फल आदि को कोई कमी न हो , इस बात पर विशेष ध्यान रखने को कहा। साथ ही शिविर में निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु जनेरटर एवं साफ़ सफ़ाई हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा लेखपाल को क्षेत्र में पर्याप्त फोगिंग एवं ब्लीचिंग हेतु निर्देशित किया।

पूर्व मंत्री ने स्थानीय पुलिस को भी चौकन्ना रहने के लिए निर्देशित करते हुए लगातार पेट्रोलिंग की बात कही, जिससे की बाढ़ ग्रसित घरों में चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।

इस दौरान उपजिलाधिकारी, मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पार्षद विजय सोनकर, दीपक मौर्य, रोहित जायसवाल, लकी भारद्वाज, शुभम चौरसिया, लेखपाल आशीष शर्मा, समेत तमाम कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *