पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा उप निरीक्षकों के स्थानान्तरण पर जाने पर दी भावभीनी विदाई

वाराणसी

दिनांक 02.07.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन कर उ0नि0 अजय मिश्रा (प्रभारी मीडिया सेल), उ0नि0 मनीष मिश्रा (प्रभारी एस.ओ.जी.) व उ0नि0 दीपक कुमार के स्थानान्तरण पर उन्हें स्मृति चिन्ह एवं पुष्प-गुच्छ प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी ।

पुलिस आयुक्त ने अपने संबोधन में उप निरीक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासनप्रियता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं आशा व्यक्त की कि वे अपने नए कार्यक्षेत्र में भी इसी कर्मठता, समर्पण एवं कर्तव्यपरायणता से कार्य करते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।

विदाई समारोह के दौरान पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन ईशान सोनी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *