सी,बी,एस,ई,ईस्ट जोन हैण्डबाल चैंपियनशिप का आयोजन

वाराणसी

यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर लोहता में 25 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक सी,बी,एस,ई, द्वारा समय-समय पर किस तरह की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों में खेल बढा़वां को बढ़ावा देना,

शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करना समूह भावना के विकास के साथ- साथ सहयोग की भावना को विकसित करना है।

सी,बी, एस, ई, इस तरह के खेल आयोजनों के माध्यम से छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए मंच प्रदान करता है।

जिससे प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान की जा सके और राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें प्रशिक्षित और विकसित किया जा सके।

विद्यालय के निदेशक एवं उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संग के कार्यकारी महासचिव श्री अमित पांडे जी जिनकी पूर्व से ही खेलो एवं उनके आयोजनों में सक्रिय भागीदारी रही है।

जिसके कारण आज इस चैंपियनशिप के आयोजन की जिम्मेदारी पुनः एक बार विद्यालयों को दी गई है। यह विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत ही गौरव का विषय है।

आपके मार्गदर्शन और निर्देशन की वजह से विद्यालय ने समय-समय पर बेहतरीन, एवं ऊर्जावान खिलाड़ी दिए हैं।

जिन्होंने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया है। और जो वर्तमान समय में विभिन्न सरकारी पदों पर आसीन है।

इस चैंपियनशिप में बिहार, झारखंड, एवं उत्तर प्रदेश राज्यों के अलग-अलग विद्यालयों से 31 टीम में प्रतिभा कर रही है।

जिसमें 700 से अधिक खिलाड़ी हैं इन खिलाड़ियों में न सिर्फ बाहरी जिलों से बल्कि वाराणसी के स्थानीय स्कूलों से भी खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में प्रतिभा करेंगे।

इन खिलाड़ियों में बालक एवं बालिका वर्ग के अलग-अलग आयु वर्गों क्रमशः अंदर 14 अण्डर 17 अण्डर 19 में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाएंगे।

इतने वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले इस चैंपियन को भव्य रूप रेखा प्रदान करने के उद्देश्य से तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है।

जहां खिलाड़ियों के रहने खाने के उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ उनकी सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक टीमों का गठन किया गया है।

इस चैंपियनशिप हेतु जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संस्थाओं को भी आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है।

जैसा कि ज्ञात है कि इस चैंपियनशिप का आयोजन वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर लोहता के खेल प्रांगण में हो रहा है

जिसके लिए विद्यालय संपूर्ण निष्ठा और उसका के साथ इसके सफल आयोजन हेतु आप सभी पत्रकार बंधुओ से सहयोग की अपेक्षा करता है।

यह आयोजन विशेष रूप से आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से और भी यादगार बन सकेगा अतः हम विनम्रता पूर्वक आपसे इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित होने का आग्रह करते हैं।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *