वाराणसी – गोदौलिया चौराहे पर साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी और दशाश्वमेध थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहें।
इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य नागरिकों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देना और उन्हें इससे बचने के तरीके सिखाना है। वाराणसी पुलिस ने हाल ही में साइबर अपराध के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिनमें 25 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी और 2 करोड़ रुपये की ठगी रोकना शामिल है।
