वाराणसी –
बनारस और आसपास के जिलों के सभी डाकघरों में आज शाम को एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी ए पी टी सफलता पूर्वक रोल आउट किया गया, कर्नल विनोद कुमार पी एम जी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के सभी 1729 डाक घरों में इस नई व्यवस्था की शुरुआत हो गई है । ए पी टी 2.0 ke अन्तर्गत अब उपभोक्ता Q आर कोड स्कैन कर यू पी आई आधारित डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं ।
नई वयस्था में स्पीड पोस्ट, पार्सल अन्तरराष्ट्रीय मेल और पार्सल जैसी सुविधा के लिए सीधे भुगतान डिजिटल माध्यम से कर सकेंगे । वस्तुतः इंडिया पोस्ट का यह कदम डिजिटल हैव और हैव नॉट के बीच की खाई को पाटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम साबित होगा जो डाक सेवाओं को स्मार्ट तथा बेहतर बनाने के लिए उपयोगी होगा ।
नई व्यवस्था में बुकिंग से डिलीवरी तक रियल टाइम ट्रैकिंग , एसएमएस अलर्ट , जीपीएस युक्त पोस्टमैन होंगे जो ओटीपी आधारित डिलीवरी, सेल्फ बुकिंग और ड्राप जैसी सुविधाओं के माध्यम खोलेंगी । कर्नेल विनोद ने ये भी जानकारी दी कि भविष्य में इस प्रणाली को डिजिपिन से भी जोड़ दिया जाएगा।कर्नल विनोद कुमार ने वाराणसी कैंट प्रधान डाक घर के प्रांगण में एक नए सल्फ़ी पॉइंट का भी अनावरण किया।
जिसमें ख़ूबसूरत अक्षरों में भारतीय डाक के प्रति जनता की भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश की गई है ।कर्नेल विनोद ने इस सफलता को लेकर अपने सभी कर्मठ स्टाफ का धन्यवाद किया। साथ ही बताया कि डाक विभाग ने अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी सफलता हासिल की है और राखी लिफाफे बेचने के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं ।
कर्नल विनोद ने बताया कि गत वर्ष 2024 में करीब तीन हज़ार राखी लिफ़ाफ़े की बिक्री हुई थी और इस साल सिर्फ़ पंद्रह दिनों में राखी लिफाफों की बिक्री पूरे एक लाख की संख्या पार कर चुकी है । राखी लिफ़ाफ़े की बिक्री इस साल तीन लाख से पाँच लाख तक पहुँच सकती है।
इस मौक़े पर सहायक निदेशक परमानंद कुमार , अतुल कुमार तथा सहायक अधीक्षक पल्लवी और डाक विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहें।