श्री राणी सती धाम मंदिर में हरियाली श्रृंगार के बीच जलविहार झांकी के साथ हुआ भजन

वाराणसी –

रिमझिम बरसात के बीच रामकटोरा स्थित श्री राणी सती धाम मंदिर में इस वर्ष भी श्रावण मास के तीसरे रविवार को हरियाली श्रृंगार के बीच जलविहार झांकी के साथ भजन कार्यक्रम में अनेक गायक कलाकारों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सायंकाल राणीसती दादी के श्रृंगार झांकी व छप्पन भोग की विशेष आरती से हुई।

इस अवसर पर अतिथि कलाकारों का स्वागत रमेश चौधरी, केशव जालान व दीपक बजाज ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम से किया। भजन संध्या की शुरुआत पूर्वांचल की प्रसिद्ध कजरी गायिका सुमन अग्रहरी ने की। श्रावण मास के सुहाने मौसम में उन्होंने प्रेमरस से ओतप्रोत कजरी से श्रोता श्रद्धालुओ को भाव विभोर कर दिया।

संगीतमय कार्यक्रम की व्यवस्था रवि बूबना और आलोक मोदी ने संभाल रखी थी। कजरी गायिका सुमन अग्रहरी द्वारा श्री राणीसती दादी पर आधारित संगीतमय अनेक भजन प्रस्तुत करने के बाद संजय झुनझुनवाला और निधिदेव अग्रवाल ने उनका विशेष सम्मान किया। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के कलाकारों ने भी भजन प्रस्तुत किए। ट्रस्ट के कलाकारों को शरद शाह, अशोक अग्रवाल व जगदीश सरावगी ने सम्मानित किया।

सायंकालीन विशेष आरती के समय हरियाली श्रृंगार एवं जलविहार झांकी के दर्शन को श्रद्घालुओं की भीड़ के समय व्यवस्था महेश टेकरीवाल, हेमदेव अग्रवाल व अशोक सर्राफ ने संभाल रखी थी। विशेष आगन्तुकों का स्वागत मनोज अग्रवाल व आनंद तुलस्यान ने तिलक लगाकर किया। मंदिर में हरियाली सौन्दर्य माहौल के बीच छोटी सी झील बनाकर राणीसती दादी को नौका विहार करते झांकी का सुख श्रद्धालुओं ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर सवामनी प्रसाद की व्यवस्था आनंद तुलस्यान व विरेन्द्र अग्रवाल ने संभाल रखी थी।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *