यूपी: सपा ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारी, गांव-गांव भेजा जा रहा है अखिलेश पीडीए पर्चा; होगा चौपाल का आयोजन

समाजवादी पार्टी ने भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हस्ताक्षर वाला पीडीए पर्चा गांव-गांव भेजा जा रहा है। इसमें समाजवादी सरकारों की उपलब्धियां होंगी। साथ ही पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) से अपनी एकजुटता मजबूत करने की अपील भी होगी।

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न काफी बढ़ गया है। इसलिए हर बूथ तक पीडीए पर्चा पहुंचाने की योजना पर काम हो रहा है। चौपालों का आयोजन कर पीडीए पर्चा पर चर्चा शुरू करने के निर्देश सभी जिला व शहर इकाइयों को दे दिए गए हैं।

कई जिलों में यह काम शुरू भी हो गया है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार और लापरवाही जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है। बरसात का मौसम शुरू होते ही नाले उफना रहे हैं। जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। शहरों में गंदगी और कूड़े का अंबार लगा है।

भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि काशी, गोरखपुर व लखनऊ से लेकर कानपुर और झांसी तक हर जगह एक जैसी स्थिति है। वर्षों से नगर निगमों पर काबिज भाजपा लोगों को मूलभूत सुविधाएं और साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं दे पा रही है।

नालों और नालियों की सफाई के बजट का बंदरबांट हो रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बारिश को गंभीरता से ले। शासन-प्रशासन के प्रयासों से हादसों को टाला जा सकता है। सरकार की बदइंतजामी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *