महुआ (बाँदा)
विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी महुआ विनोद कुमार पटेरिया जी के मार्गदर्शन में एफ.एल.एन. प्रशिक्षण के दूसरे बैच का तीसरा दिवस गणित विषय को समर्पित रहा। प्रशिक्षण सत्र का संचालन संदर्भदाताओं रामप्रकाश यादव, जयप्रकाश शुक्ला, शिवम गुप्ता, गुलाब द्विवेदी और रूपनारायण गुप्ता द्वारा किया गया।
गणित संदर्शिका के अनुसार आयोजित इस सत्र में संदर्भदाता गुलाब द्विवेदी ने चार खंडीय मॉडल पर अपने अनुभव, सूत्र और विचार साझा किए। उनके प्रायोगिक दृष्टिकोण से शिक्षक-प्रशिक्षणार्थियों को सरल एवं प्रभावी ढंग से गणित पढ़ाने की विधियाँ समझ में आईं। अन्य संदर्भदाताओं ने भी विषयवार बेहतर प्रदर्शन कर प्रशिक्षण को समृद्ध बनाया।
प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षार्थियों शिल्पी , संतोष, दीपिका दीक्षित,जयराम गुप्त, जया तिवारी, नितिन कुमार, आशा देवी, सर्वेश कुमार तिवारी, भारतेंदु, संतोष कुमार, प्रियंका, शशांक शेखर मिश्रा, पूजा चौधरी, पूजा देवी, फरहा खान, प्रीति द्विवेदी,मनोज कुमार लीला माहुले, रूचिका, स्वप्ना त्रिपाठी, प्रीति कुशवाहा, अर्चना, शिवानी,
शिल्पी, गीतांजलि, संतोष, विनोद कुमार, दीपिका दीक्षित, राजू, बाबू सिंह, अर्चना, रीना, ऊषा तिवारी, अरजुमन्द बानो, राघबेन्दु, बृजलली, सुलक्षणा, रंजना, पूनम, रवि मिश्रा, मनीष कुमार, शारदा पाण्डेय,
आराधना पाण्डेय, राममिलन द्विवेदी (जिला महामंत्री, आदर्श शिक्षा मित्र संघ, बाँदा), आक्सीजन बाबा पर्यावरण संत रामकृष्ण अवस्थी, शिक्षा मित्र व निष्ठा सिंह स.अ.गोविंद पुर सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सत्र के दौरान सभी प्रशिक्षार्थियों ने अपनी-अपनी समस्याएँ और जिज्ञासाएँ पटल पर रखीं, जिनका निराकरण संदर्भदाताओं ने सूत्रानुसार किया। प्रशिक्षार्थियों ने समाधान पाकर संतुष्टि व्यक्त की।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में सहायक लेखाकार दानिश, दिनेश, हर्षित, मुजम्मिल, हिमांशु निगम, शिवम श्रीवास्तव, चन्द्र शेखर तिवारी सहित ब्लॉक संसाधन केन्द्र का पूरा स्टाफ व्यवस्था हेतु सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका में नजर आया।
ब्लॉक महुआ क्षेत्र में आयोजित यह प्रशिक्षण गणित शिक्षण पद्धति को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।
रिपोर्ट – सुनील यादव
