ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर करने का ऐलान किया है। ईरान ने इस प्रस्ताव को साफ इनकार कर दिया है। वहीं, अब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई का बड़ा सामने आया है। खामनेई ने कहा, ‘जो लोग ईरानी लोगों और उनके इतिहास को जानते हैं, वे जानते हैं कि ईरानी राष्ट्र सरेंडर करने वाला देश नहीं है।’#AliKhamenei #iranisraelconflict #iran #Israel #Ceasefire #DonaldTrump
ईरान और इजरायल का युद्ध अब नए मोड़ पर आ गया
