सुल्तानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से दो घायल

सुल्तानपुर

किसी की हत्या को अंजाम देने निकले थे।यूपी के सुल्तानपुर में रविवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।

इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

इनके पास से असलहा, कारतूस बरामद हुए हैं।मुठभेड़ दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव के पास हुई। कार्रवाई दोस्तपुर और मोतिगरपुर थाने की पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से की।

मुखबिर की सूचना पर टीम ने मोतिगरपुर-दोस्तपुर रोड पर सुरहुरपुर गांव के पास घेराबंदी की। इसी समय मोतिगरपुर की तरफ से बाइक पर तीन लोग आते दिखे। पुलिस ने बाइक को रुकने का इशारा किया।

पुलिस को देखकर एक बदमाश ने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जबकि, तीसरा भागने में सफल रहा।

अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि घायल बदमाशों को सीएचसी कादीपुर से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर के लिए रेफर किया गया है।

ये दोनों बदमाश रविवार की तड़के पुलिस से बचकर भाग निकले थे। किसी की हत्या की वारदात को अंजाम देने निकले थे।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *