नमामि गंगे ने ” एक पेड़ मां के नाम” लगाने की दिलाई शपथ ” “एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान में सहभागिता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को दर्शाते हुए नमामि गंगे ने 1 जुलाई मंगलवार को वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया ।
गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलते ही नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने विद्यार्थियों को पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना,प्लास्टिक का उपयोग कम करना,पानी बचाना, अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना, पर्यावरण संरक्षण के बारे में दूसरों को जागरूक करना एवं पर्यावरण के अनुकूल आदतों को अपनाना जैसे उपाय बता कर गंगा और उनकी सहायक नदियों के संरक्षण की शपथ दिलाई ।
छात्राओं में पौधों का वितरण करके विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया । छात्राओं ने सभी से सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ मुहिम में शामिल होने की अपील की । पर्यावरण पर आधारित प्रश्नों का सही उत्तर देने वाली प्राची बरनवाल, सुनीता प्रजापति, चैतन्या पाठक, जान्हवी सेठ एवं प्रगति केसरी को नमामि गंगे की ओर से पुरस्कृत किया गया ।
संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हम सभी को पेड़ लगाने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। यह संकल्प, छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। छात्राओं ने पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने की शपथ ली है और वे अपने आसपास के लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगी। अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधानाचार्या मुक्ता पांडेय, शशिकला सिंह, माला, विनीतारानी चौधरी, रजनीप्रभा वर्मा, मनजीत कौर, मंजू सिंह आदि उपस्थित रहे ।