ओपीएस बहाल हो-
मूल संघ पेंशन पुरुष विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ एवं अटेवा सोनभद्र के नेतृत्व में राजकीय शिक्षकों एवं कर्मचारियों का रोष मार्च रामलीला मैदान, राबर्ट्सगंज से जिलाधिकारी सोनभद्र कार्यालय तक निकाला गया।
जहाॅं पर रैली के पश्चात प्रधानमन्त्री एवं मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामन्त्री डॉ अशोक कुमार अवाक, अटेवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य , मूल संघ जनपद सोनभद्र के जिलाध्यक्ष डॉ राजन चतुर्वेदी, मूल संघ राजकीय इण्टर कॉलेज, पिपरी के कोषाध्यक्ष डॉ मृदुल कुमार , उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के
जिलाध्यक्ष सुरेश कनौजिया, जिला मंत्री सन्तोष कुमार, अटेवा की प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ रंजना सिंह, सोनभद्र की जिला संयोजिका अटेवा बबीता सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय अध्यक्ष रविभूषण सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने विश्वास जताया कि यह संघर्ष रंग लाएगा और एक न एक दिन सरकार को पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू करनी ही होगी।
रिपोर्ट – रामविलास यादव