डेकाथलन स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट स्कूल की खिलाड़ी के द्वारा राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में थांगटा मार्शल आर्ट में रजत पदक प्राप्त करने हेतु अकादमी की ईशा सिंह गौड़ को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के आरपीएफ कमांडेंट जतिन विराज सर के द्वारा सम्मानित किया गया।
कमांडेंट सर खुद भी एक अपने समय के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं इसलिए वह सभी खिलाड़ियों को सदैव आगे बढ़ाने की के लिए प्रेरित करते हैं इसी के साथ-साथ ईशा को यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी ने मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में ₹50000 का इनाम देने की घोषणा की है।

बताते चले कि इस प्रतियोगिता का आयोजन मणिपुर के राजधानी इंफाल मैं हुआ था जिसमें ईशा सिंह ने – 58 KG में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।
ईशा शुरू से ही एक मेहनती और ईमानदार खिलाड़ी के तौर पर अपने मेहनत के बल पर इस मुकाम को हासिल किया है इस मुकाम को हासिल करने के बाद उनके कोच सौरभ केसरी,स्वाति जायसवाल व विवेक कुमार सिंह, नारायण शर्मा, किशन कुमार मोदनवाल व डेकाथलन स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट स्कूल के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने ईशा को अग्रिम भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए आशीर्वाद दिया।
