सतुआ बाबा अब पोर्शे 911 टर्बो S से चलेंगे
प्रयागराज के माघ मेला में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले संत सतुआ बाबा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। करीब 3 करोड़ रुपये की लैंड रोवर डिफेंडर के बाद अब उन्होंने लग्जरी स्पोर्ट्स कार Porsche की Porsche 911 Turbo S अपने काफिले में शामिल कर ली है। मंगलवार रात कार उनके मेला स्थित शिविर में पहुंची, जहां विधि-विधान से पूजन हुआ और भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान खाक चौक के कई साधु-संत मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि बाबा इससे पहले कभी ठेले, कभी ऊंट, तो कभी बुलेट और ट्रैक्टर से मेला क्षेत्र में भ्रमण करते दिखे थे, जिसके चलते वे लगातार चर्चा में थे। अब शिविर में स्पोर्ट्स कार के आगमन से श्रद्धालुओं और संत समाज में नई हलचल है। पोर्शे 911 टर्बो S की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 3.80 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि ऑन-रोड कीमत करीब 4.40 करोड़ रुपये है।
यह हाई-परफॉर्मेंस पेट्रोल स्पोर्ट्स कार करीब 711 बीएचपी पावर, 322 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और नई टर्बोनाइट फिनिश जैसी खासियतों के लिए जानी जाती है। पोर्शे 911 सीरीज का यह अब तक का सबसे पावरफुल मॉडल माना जाता है, जिसकी भारत में सीधी टक्कर बेहद कम गाड़ियों से है।
