नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को थाना बड़ागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 09.07.2025 को थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरहुआ ओवरब्रिज के नीचे से मु0अ0सं0 0310/2025, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) से संबंधित अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र स्व. रामाधीन, निवासी पडरिया खुर्द, थाना मड़िहान, जनपद मिर्जापुर, उम्र लगभग 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।

दिनांक 06.07.2025 को अपहृता बिना किसी पूर्व सूचना के घर से कहीं चली गई थी। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। इस संबंध में परिजनों की तहरीर पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अपहृता की तलाश की जा रही थी।

पूछताछ विवरण

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह उक्त लड़की को पहले से जानता है और दोनों के बीच प्रेम संबंध हैं। उन्होंने आपसी सहमति से विवाह करने का निर्णय लिया था, इसी कारण उसने लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया था। अभियुक्त ने यह भी बताया कि वह किसी अन्य स्थान पर भागने की फिराक में था, तभी पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *