दिनांक 28 से 30 अक्टूबर 2025 को 31वां थांगटा सबजूनियर & सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन गोवा के मनोहर परिकर इनडोर स्टेडियम, मडगांव में किया गया।
जिसमें विभिन्न राज्यों से लगभग 830 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया वहीं उत्तर प्रदेश की टीम से डेकाथलन स्पोर्ट्स एवं मार्शल आर्ट स्कूल की दो छात्र सब जूनियर में -49 किलो में अदिति प्रियदर्शी तथा सीनियर में -44 किलो में लाली ने प्रतिभाग किया और कांस्य पदक अपने नाम कर अपने राज्य का नाम रोशन किया।

इस खबर को सुनते ही संस्था के अध्यक्ष मुकेश कुमार तथा सचिव सौरभ केसरी व कोच स्वाति जायसवाल में खुशियों की लहर दौड़ गई। यह संस्था स्पर्श NGO के अंतर्गत कार्य करती है जो ग्रामीण तथा शैक्षणिक रूप से आगे बढ़ाने में मदद करती है।
इस खबर पर लक्ष्मी मिश्रा, राहुल मिश्रा, सौम्या तथा संदीप सिंह (सचिव उत्तर प्रदेश थांगटा एसोसिएशन) ने जीते हुए खिलाड़ी को आशीर्वाद दिया और जीवन में निरंतर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
रिपोर्ट – सौरभ केसरी
