पांच लाख की सहायता राशि प्रदान की विगत दिनों विकास खंड पिंडरा के ग्राम सभा फूलपुर राजभर बस्ती निवासी अनिल राजभर (उम्र 34 वर्ष) की सर्पदंश से दुःखद मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना पर पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और शोक संवेदना प्रकट की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पिंडरा प्रतिभा मिश्रा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष एवं किसान आपदा राहत कोष से पांच लाख रुपये की सहायता राशि का प्रमाण पत्र मृतक की पत्नी पूनम राजभर को सौंपा गया।