विधायक ने विकास खण्ड पिण्डरा के ग्राम सभा अहिरावीर एवं विकास खण्ड बड़ागाँव के ग्राम सभा भीटी में कृषि विभाग द्वारा आयोजित मिनी किट वितरित किया।सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में पिण्डरा विधायक ने कहा कि यह सरकार किसानों की हितैसी है और किसान हित में लगातार प्रयास करती रहती है।
कर्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी संगम लाल,खण्ड विकास अधिकारी बड़ागाँव उमेश कौशल,पिण्डरा बीडीओ छोटेलाल तिवारी,जिलामहामंत्री डॉ. जे पी दुबे, चौबे समेत किसान ग्रामीण व गणमान्य उपस्थित रहे।