लखनऊ
तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम सेक्टर-13 में शनिवार सुबह भाजपा पार्षद के घर के बाहर गोवंश का कटा सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शीतला देवी वार्ड से भाजपा पार्षद अनूप कमल सक्सेना के आवास के बाहर यह देख उनकी पत्नी घबरा गईं और तत्काल आसपास के लोगों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। स्थिति बिगड़ने की आशंका के बीच नगर निगम कर्मचारियों ने अवशेष को मौके से हटाया, वहीं पार्षद पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
मामले पर इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि घटनास्थल के पास ही कूड़ा घर है, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
