लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिवार के साथ खड़ी है और उनके कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि –
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर प्रदेश पुलिस के उन तीन वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने एक सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच बदमाशों से मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति दी।
शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मान –
मुख्यमंत्री ने यूपी के तीनों शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा और कर्तव्यनिष्ठा के सर्वोच्च उदाहरण हैं।
