सीएम ने कहा कि जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई आपके खाते से की जायेगी चन्द्रशेखर- मेरे खाते से! मेरा नाम लिया मुख्यमंत्री ने? सोच समझकर बोलो पत्रकार साथी.
हवा में मत बोला करो आप लोग. टीआरपी के लिए ना जाने क्या क्या बोलते हो. मेरा नाम लिया है तो बताओ वरना तुम्हारे खिलाफ एफआईआर कर दूंगा कि मेरे खाते से ली जायेगी.
बताओ मेरा नाम लिया क्या मेरे ऊपर इससे पहले हाथरस कांड में सौ करोड़ की फंडिंग का आरोप लगा था. मैं सहारनपुर जेल में रहा 16 महीने नक्सली होने का
और इन आरोपों को मैं जानता हूं. मेरे खाते से करवा लो मैं तो तैयार बैठा हूं. मेरे लोगो के लिए मेरे खून का कतरा-कतरा भी हाजिर है