मिर्जापुर
दिनांक 16/07/2025 को राजकीय हाई स्कूल भूईली खास मिर्जापुर के प्रांगण में अदलहाट क्षेत्र की विभिन्न आयु एवं भार वर्ग बालक/बालिका क्षेत्रीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें राजकीय हाई स्कूल भूईली के छात्रों ने अपने-अपने इवेंट में उच्च प्रदर्शन का परचम लहराया और जनपदीय कराटे प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं
14 वर्ष आयु वर्ग
1. – 30 भार वर्ग सरवन कुमार (राजकीय हाई स्कूल भूईली)
2. – 45 किलो भार वर्ग दिव्यांश श्रीवास्तव (नव ज्योति इंटर कॉलेज गरौड़ी)3. -42 किलो भार वर्ग संजना (राजकीय हाई स्कूल भूईली) 17 वर्ष आयु वर्ग में 1. -35 किलो भार वर्ग धनंजय (राजकीय हाई स्कूल भूईली)2. – 45 किलो भार वर्ग रितेश

3. – 54 किलो भार वर्ग विकास (आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट)
4. -58 किलो भार वर्ग बादल सोनकर (राजकीय हाई स्कूल भूईली)
5. -66 किलो भार वर्ग में सागर (राजकीय हाई स्कूल भूईली)

6. -70 किलो भार वर्ग में उमंग (राजकीय हाई स्कूल भूईली)
7. -32 किलो भार वर्ग अनुपम (राजकीय हाई स्कूल भूईली)8. -60 किलो मनोरमा राजकीय हाई स्कूल भूईली ने अपने अपने ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त कर 69वी माध्यमिक जनपदीय कराटे प्रतियोगिता के लिए अहर्ता प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश के कर कमलों द्वारा व दीप प्रज्वलन करके तथा रिबन काट के किया गया।

इस अवसर पर राहुल सिंह शारीरिक शिक्षक व क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव (आदर्श इंटर कॉलेज अदालहट), मुकेश कुमार (स्काउट जिला पदाधिकारी मिर्जापुर) निर्णायक की भूमिका में सौरभ केशरी शारीरिक शिक्षक (राजकीय हाई स्कूल भूईली खास मिर्जापुर) तथा रेफरी की भूमिका में रंजीत कुमार एवं करण तिवारी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जनपदीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा अग्रिम प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का संचालन सौरभ केशरी ने किया।
रिपोर्ट – सौरभ केशरी