मिर्जापुर –
कंचनपुर गांव के पास आज सुबह लगभग आठ बजे ट्रैक्टर कंप्रेसर से खनन पट्टा में होल करके आ रहा चालक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर कंप्रेसर लेकर खेत में पलट गया।
और चालक सहित उसके साथ काम करने वाले एक सहयोगी की ट्रैक्टर कंप्रेसर में दबने से मौत हो गई ।