मिर्ज़ापुर –
नवपदस्थापित जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रथम जनता दर्शन में आज आमजन की समस्याएं सुनीं।
उन्होंने एक-एक फरियादी की बात गंभीरतापूर्वक सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण, संतोषजनक और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक की समस्या का प्रभावी निस्तारण हो। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठें और जनता की समस्याओं को गम्भीरता से सुनें तथा निस्तारण करें।