विंध्याचल क्षेत्र के अटल चौराहे के पास स्थित बड़ा बगीचा गांव में रविवार की शाम लगभग 3 बजे एक दुखद घटना सामने आई। गांव के पास स्थित एक छोटी पुलिया में एक गाय अनजाने में गिर गई। पुलिया में पानी भरा होने के कारण गाय काफी देर तक उसमें फंसी रही और दो-तीन घंटे तक तड़पती रही। स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और रस्सियों की मदद से गाय को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे।

करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने गाय को पुलिया से बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बाहर निकलते ही गौमाता ने दम तोड़ दिया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और लोग इस घटना को लेकर काफी दुखी नजर आए।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया के किनारे कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, जिससे अक्सर जानवर या छोटे बच्चे फिसल कर गिर सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस पुलिया के पास सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं न हों।
रिपोर्ट – आनंद यादव