मैंने कभी भी गलत का समर्थन नहीं किया। जानकारी मिलने पर यात्री का पूरा सहयोग किया, पुलिस को सूचना दिया। कहा कि किसी भी तरह से कोई हस्तक्षेप नहीं किया । जो निंदनीय कार्य है उसका मैं कभी समर्थन नहीं कर सकता। कर्मचारियों पर लिखा तो रहता नहीं की राक्षसी प्रवृत्ति कब जाग जाए । उसे कठोर दंड मिलना चाहिए ।
वही कांग्रेस और सपा पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर योगी जी से जवाब मांगा जा रहा है । मैं वह नहीं हूं कि बच्चों से गलती हो जाता है। उसे क्षमा करने काम कभी नहीं करता । यह नहीं कहता कि बच्चों से गलती हो गई ।
इसे साजिश का हिस्सा बताया कहा कि घटिया राजनीति का दौर शुरू है उन्होंने राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई माई का लाल हमारे ऊपर दाग लगा दे तो जो कहे वह हारने के लिए तैयार हूं ।
रिपोर्ट – आनंद यादव