मिर्जामुराद
क्षेत्र के गौर (बंगला चट्टी ) निवासी शुभम बिन्द उर्फ पिंटू का गुजरात के बड़ोदरा में एक कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद स्थित घर में कोहराम मच गया।
मिर्जामुराद के गौर ग्राम बंग्लाचट्टी निवासी पप्पू बिन्द का बेटा शुभम बिन्द पिंटू उम्र 28 वर्ष कई वर्षों से गुजरात में रह कर एक निजी कम्पनी में मजदूरी का काम करता था।सोमवार की देर घर वालों को सूचना मिला कि उनका पुत्र फांसी से लटक जान दे दी है।
सूचना मिलते ही परिजन गुजरात के लिए रवाना हो गए। इधर गांव के लोगों ने बताया कि मामला संधिग्ध लग रहा है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था गुजरात में रह कर मजदूरी का काम करता था ।
मृतक की पत्नी गंगोत्री देवी 7 माह की गर्भवती बताई गई ।इसको 2 वर्ष की एक पुत्री भी है। इस दुखद घटना से पत्नी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।