अफसरशाही पर बरसे मंत्री नंद गोपाल नंदी, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राज्य की अफसरशाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। मंत्री नंदी ने आरोप लगाया है कि कुछ वरिष्ठ अधिकारी सरकारी नीतियों की अवहेलना कर अपने स्तर से निर्णय ले रहे हैं और निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं।

मंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि अधिकारी फाइलों को जानबूझकर रोक रहे हैं या गायब कर दे रहे हैं ताकि विकास कार्यों में अड़ंगा लगाया जा सके। उन्होंने यह भी दावा किया कि कई प्रस्ताव नियमों के विरुद्ध होते हुए भी स्वीकृत किए गए हैं, जिससे कुछ चुनिंदा लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया है।मंत्री नंदी ने कुछ मामलों में बरती गई।

अनियमितताओं का उल्लेख करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपों की जांच के आदेश दे दिए हैं और पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की है।सूत्रों के अनुसार, मंत्री के आरोपों को लेकर शीर्ष स्तर के अधिकारी अब जवाब तैयार कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने शासन के भीतर अफसर और मंत्री के रिश्तों में तनाव की ओर इशारा किया है।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *