शनिवार को वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे थे। बांके बिहार कॉरिडोर का विरोध कर रही महिलाएं काली पट्टी बांधकर मंदिर में पहुंच गईं।
जमकर नारेबाजी करने लगीं। एके शर्मा के दर्शन के लिए जैसे ही बांके बिहारी के सामने खड़े हुए सेवायतों ने पर्दा लगा दिया। उनको प्रसाद तक नहीं दिया,
न ही पटका पहनाया।कॉरिडोर और न्यास को लेकर मंदिर के गोस्वामी ने भी एके शर्मा का विरोध किया। महिलाएं ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन देने के लिए खड़ी थीं।
विरोध कर रहीं महिलाओं के साथ पुलिस ने बदसलूकी भी की। हंगामा बढ़ता देख अधिकारी ऊर्जा मंत्री को 4 नंबर गेट से निकाल कर ले गए।
*VIP रोड से निकलते हुए महिलाओं ने किया विरोध*
बांके बिहारी के दर्शन के बाद VIP रोड पर जुगल गोस्वामी की गद्दी पर जब एके शर्मा पहुंचे तो वहां भी महिलाएं प्रदर्शन करते हुए विरोध करने पहुंच गई।
जहां काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद 4 महिलाओं को बातचीत के लिए मंत्री एके शर्मा ने अंदर बुलाया। जहां महिलाओं ने अपनी समस्या बताई।