महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले परिवहन निगम के चालकों-परिचालकों को 10 हजार रुपये बोनस दे दिया गया है। 24071 चालकों-परिचालकों के खाते में 24.71 करोड़ की राशि भेजी गई है। इसमें 11786 चालक व 12285 परिचालकों सहित कुल 24071 कर्मी शामिल हैं।परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इसके लिए आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि यह परिवहन निगम के चालकों-परिचालकों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। इससे प्रेरणा लेकर आने वाले समय में हमारे चालक-परिचालक और बेहतर सुविधाएं जनता को मुहैया कराएंगे।परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ-2025 में सभी 19 क्षेत्रों से चालकों-परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें में लखनऊ से 2162, अयोध्या से 725, प्रयागराज से 1522 व देवीपाटन मंडल से 981 चालकों परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई थी।