छत्तीसगढ़,कोंडागांव जिलाध्यक्ष गुनमती नायक ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ ,श्रावण माह का पहला सोमवार में ही कनेरा रोड शिव मंदिर परिसर में पंडित के दो पुत्रियों के साथ आंवला का वृक्ष रोपण किया।उन्होंने कहा हमारे जिलाध्यक्ष बनने के पश्चात हमारा यह प्रथम सेवा जनहित में प्रस्तुत है। छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारियों से अपिल किया कि हर एक पदाधिकारी मां के नाम से एक वृक्ष अवश्य लगाएं।,
14 जुलाई सावन माह के प्रथम दिन मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता कौशिक भी सम्मिलित होंगे ऐसा संभावना उन्होंने व्यक्त किया है, साथ ही उन्होंने समस्त मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट छत्तीसगढ़ परिवार को श्रावण माह की शुभकामनाएं दी।