लखनऊ –
लखनऊ के हजरतगंज में आयोजित 49वें ग्रैंड मास्टर अवार्ड समारोह में बनारस की समाजसेवी शबा खान को बेस्ट समाजसेवी अवार्ड से सम्मानित किया गया। भारत में ताइक्वांडो को लाने वाले जिम्मी जगथिनी ने अपनी 49वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी अशोक चौहान और जिम्मी जगथिनी ने शबा खान को स्मृति चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ताइक्वांडो के प्रति सक्रिय बच्चों को आत्म-रक्षा और जागरूकता के लिए भी सम्मानित किया गया।
ताइक्वांडो ग्रैंडमास्टरों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें संस्था के कोषाध्यक्ष, नेशनल रेफरी, और इंटरनेशनल ब्लैक बेल्ट शामिल थे। बच्चों के कोच सुल्तान खान को भी ग्रैंड मास्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, 50 से अधिक खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिनमें इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन के सात बच्चे भी शामिल थे। इन बच्चों में फजल, विनय काजल पटेल, काजल कनौजिया, अक्षय सिंह, शिवांश गुप्ता और प्रीति पाल शामिल रहें।
