गाजीपुर के शेरपुर कलाँ क्षेत्र के वॉलीबॉल खिलाड़ी राहुल सिंह यादव पुत्र रविंद्र नाथ सिंह यादव का चयन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ में हुआ जैसे ही इसकी सूचना राहुल सिंह यादव के माता-पिता को मिला तो उनका सीना गर्व से फूल गया राहुल सिंह यादव की इस उपलब्धि ने उनके परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।
उनकी कड़ी मेहनत और दृश्य संकल्प ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है । राहुल सिंह यादव की माता रीता देवी का कहना है कि राहुल बचपन से ही अपने बड़े पिता उमाशंकर यादव से प्रेरणा लेकर वॉलीबॉल खेलने का सपना देखा करता था और आज वह सपना पूरा होता हुआ दिख रहा है। इस युवा प्रतिभा ने साबित कर दिया है कि छोटे शहरों और गांवों से भी बड़े सपने साकार हो सकते हैं।
रिपोर्ट – रामविलास यादव