लखनऊ –
प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।गुरुवार को ईडी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और मुंबई में छांगुर से जुड़े 14 ठिकानों पर छापेमारी की।
इनमें बलरामपुर के 12 और मुंबई के 2 ठिकाने शामिल हैं।ED छांगुर को विदेशों से मिले 500 करोड़ की फंडिंग की जांच कर रही है।ईडी ने बलरामपुर जिले के उतरौला, मधुपुर गांव और रेहरामाफी गांव में 12 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
इसके अलावा, मुंबई में शहज़ाद शेख के दो ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।जांच में पता चला है कि शहज़ाद शेख के बैंक खाते में एक करोड़ रुपये आए थे।जिन्हें बाद में अन्य खातों में स्थानांतरित किया गया।ईडी इस राशि के स्रोत और इसके उपयोग की जांच कर रही है।