कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के बावन गांव में बीती रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। बदमाशों ने गांव की सुरक्षा में तैनात चौकीदार ज्ञान सागर (52) के साथ बेरहमी से मारपीट की और गंभीर रूप से घायल कर उसे बोरी में भरकर फेंक दिया। इसके बाद बदमाशों ने पानी की टंकी में जमकर लूटपाट की।घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को हुई, जिन्होंने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर 112 नंबर की पुलिस टीम पहुंची और घायल चौकीदार को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है।