मुंबई
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर से अपनी बेबाक राय से सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार निशाने पर हैं गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ, जिन्होंने अपनी फिल्म ‘सरदारजी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया है।
‘हर किसी का अपना एजेंडा है’ — कंगना रनौत
कंगना ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान दिलजीत के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:
“हम सबको राष्ट्र निर्माण की भावना रखनी चाहिए। लेकिन कुछ लोगों के अपने अलग एजेंडे होते हैं। दिलजीत दोसांझ ने अलग रास्ता चुना है — क्यों? यही सवाल एक क्रिकेटर, एक राजनेता या एक सैनिक से भी पूछा जा सकता है।”
उन्होंने आगे कहा:
“मैं यह नहीं कह रही कि अलग-अलग राय रखना अस्वाभाविक है, लेकिन हमें देश को एकजुट करने के लिए साझा विचारधारा की जरूरत है। ये काम हमारे नेताओं का है कि वो इस तरह के मुद्दों को सही दिशा में ले जाएं।”
सरदारजी 3 विवाद: क्या है पूरा मामला?
फिल्म ‘सरदारजी 3’ तब विवादों में घिरी जब इसके ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को दिखाया गया। यह विवाद ऐसे समय पर सामने आया जब 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।
इसके बाद भारत सरकार ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इसी के साथ भारत में पाकिस्तानी कलाकारों — फवाद खान, माहिरा खान, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, और हानिया आमिर — के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया।
कंगना का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो कंगना रनौत आखिरी बार अपनी निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आईं थीं, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, वे जल्द ही ए.एल. विजय के निर्देशन में बने तमिल साइको थ्रिलर में आर. माधवन के साथ दिखाई देंगी। उनकी एक और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ भी पाइपलाइन में है।
निष्कर्ष:
दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की जोड़ी के साथ सामने आया यह विवाद एक बार फिर से बॉलीवुड और राष्ट्रवाद के बीच खींची गई रेखा को उजागर करता है। वहीं कंगना रनौत अपने स्पष्ट विचारों से इस बहस को और तेज़ कर रही हैं। अब देखना यह है कि इस विवाद का असर फिल्म की रिलीज और इंडस्ट्री पर कितना पड़ता है।