वाराणसी –
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सृजन क्लासेज के दर्जनों बच्चों ने परीक्षा पास कर कोचिंग का मान बढ़ाया है, लेकिन इसमें सबसे खास है कमलेश सोनकर। कमलेश अपने पिता के साथ रामनगर सब्जी मंडी में ठेले पर सब्जी बेचते थे और साथ ही पढ़ाई भी करते थे। कमलेश ने अपनी लगन और मेहनत से यह साबित कर दिया कि मेहनत से हर कुछ संभव है।
सृजन क्लासेज के डायरेक्टर सृजन श्रीवास्तव ने बताया कि कमलेश शुरू से ही मेहनती रहे हैं और कई सालों से कड़ी मेहनत कर रहे थे। कमलेश के पिता प्रेमलाल सोनकर आज भी ठेले पर सब्जी बेचते हैं। कमलेश की माता उषा देवी ग्रहणी हैं। कमलेश दो भाई और दो बहन हैं। कमलेश ने कहा कि उनका लक्ष्य पूरे परिवार को अपने पैरों पर खड़ा करना है।
