गौ-तस्करी के मुकदमे का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 25.06.2025 को थाना फूलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर अंडर पास के ऊपर जौनपुर वाराणसी हाइवे पर एक महिंद्रा पिकअप वाहन खराब अवस्था में खड़ी है, जिसमें गोवंश लदे हैं। वाहन चालक द्वारा गाड़ी का टायर खराब होने की दशा में उसे चेंज किया जा रहा था जिसे मौके पर ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर खड़े महिंद्रा पिकअप वाहन की तलाशी ली गई,

जिसमें 07 राशि गोवंश बरामद किए गए। उक्त प्रकरण में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 219/2025, धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया। तथा विवेचना प्रारम्भ की गयी।

विवेचना के क्रम में उक्त मुकदमा से सम्बन्धित प्रकाश मे आये वांछित अभियुक्त रामलखन गुप्ता को दिनांक 30.06.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र सुर्दशन राम निवासी ग्राम कांटा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 18.07.2025 को पुलिस टीम द्वारा सुरही अंडर पास के पास से गिरफ्तारी किया गया ।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा किया गया खुलासा

पूछताछ के दौरान अभियुक्त अरविन्द कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त लवकुश गुप्ता व रामलखन गुप्ता मिलकर गायों की तस्करी का काम करता है जिसमें अच्छा मुनाफा होता है। तस्करी के प्राप्त रुपयों को आपस में बाट लेते हैं और खर्च/शौक पूरा करते हैं। आज वह जौनपुर जा रहा था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पंजीकृत अभियोग

1.मु0अ0सं0 219/2025 धारा- 3/5ए/5बी/8 गौ हत्या निवारण अधि0 उ0प्र0 व 11 पशुक्रूरता निवारण अधि0, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी।

अपराधिक इतिहास (अभियुक्त अरविंद कुमार)

2.मु0अ0सं0 105/2024 धारा-279/307 भादवि0 व 3/5ए/8/5 गौ हत्या निवारण अधि0 उ0प्र0 व 11 पशुक्रूरता निवारण अधि0 थाना इलिया जनपद चन्दौली।

3.मु0अ0सं0 572/02016 धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420 भादवि थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी।थाना फूलपुर पुलिस द्वारा नियमानुसार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *