जौनपुर
दीवानी न्यायालय मे फर्जी अधिवक्ताओ की जाच करने के लिए अनुशासन समिति के सचिव व पूर्व आडिटर सुरेन्द्र कुमार प्रजापति एडवोकेट को जांच कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। बार ने सुरेन्द्र कुमार प्रजापति को अपनी जांच टीम बनाने के लिए अधिकृत करते हुए शीध्र ही जांच प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देशित किया है। संघ द्वारा जांच कमेटी की घोषणा होते ही फर्जी अधिवक्ताओं मे हडकंप मच गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा है कि जल्द ही टीम का कमेटी गठित कर सभी के सहयोग से जांच प्रक्रिया शुरू की जायेगी। अध्यक्ष ने कहा कि अब फर्जी अधिवक्ता दीवानी परिसर छोड दें अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने न्यायालय परिसर में इधर-उधर घूम रहे आम जनता का शोषण तथा धन उगाही करने वाले फर्जी अधिवक्ताओं को सख्त चेतावनी देते हुए आगाह किया है। अब फर्जी अधिवक्ताओं की किसी भी प्रकार से खैर नहीं है, इसी में उनकी भलाई है कि कार्रवाई से पहले ही वह न्यायालय परिसर से दूर चले जाएं।
उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिवक्ता साथियों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने बताया कि जिस उद्देश्य और मंशा से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ताओं और आम जनता के हितों की रक्षा के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाना होगा अवश्य उठाएंगे। नई जिम्मेदारी मिलने पर तेजबहादुर सिंह पूर्व अध्यक्ष, ब्रजनाथ पाठक पूर्व अध्यक्ष, राधेश्याम विश्वकर्मा, गौरीशंकर मिश्र पूर्व मंत्री, विकलेश प्रजापति, शेषनाथ सिह, अजीत सिंह, मृदुल यादव, हिमांशु श्रीवास्तव, अवधेश सिंह पूर्व मंत्री, दिनेश कुमार, अजय निषाद, राजबहादुर प्रजापति, अरूण प्रजापति पूर्व उपाध्यक्ष, जितेन्द्र नाथ उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष, कमलेश अग्रहरी, ओमप्रकाश पाल पूर्व संयुक्त मंत्री, उष्मान अली संयुक्त मंत्री,अमित तिवारी आदि लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।