जौनपुर –
जिला पुलिस प्रमुख डॉ कौस्तुभ के दिशानिर्देशन में जनपद की थाना सरायख्वाजा, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विज्ञापन देखकर धोखाधड़ी करने वाले गैंगेस्टर एक्ट में वांछित व 10 हजार इनामिया सहित 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकेे कब्जे से 42 सौ नगद, व मोटर साईकिल बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात ने पत्रकार- वार्ता में बताया की सचिन कुमार मिश्र पुत्र मुनेश्वर निवासी ग्राम चरवा चायल थाना चरवा जनपद कौशाम्बी द्वारा थाने पर तहरीर दिया कि फेसबुक पर ट्रैक्टर खरीदने का विज्ञापन देखकर बताये हुए पते पर आदमपुर पुलिया के पास बगल में पहुंचा जहां पर कुल आठ लोग मिले, ट्रैक्टर दिखाने के नाम पर एक लाख रुपये आनलाईन ले लिया और कहा कि ट्रैक्टर लाकर दिखा रहे है फिर आये नही।
विनोद कुमार पाण्डेय पुत्र रामकृष्ण पाण्डेय निवासी ग्राम कैथवल थाना खीरी जनपद प्रयागराज द्वारा तहरीर देकर बताया की आनलाईन भैस बेचने का विज्ञापन देखा था दिये गये मोबाइल नम्बर से वार्ता कर ग्राम छुंछा सिवान थाना सरायख्वाजा में पहुंचा था जहाँ पर दो लोग मिले थे, उन्होने भैंस दिखाने से पहले मुझसे 02 लाख रुपये मांगा, न देने पर मुझे मारे पीटे और कहे की घर जाओ और पैसा भेजवा देना।
पुलिस टीम को मुखबीर ने बताया कि कुत्त्तूपुर चौराहे स्थित मंदिर में मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त बैठे हुए है घेराबन्दी कर मौके पर 05 लोगो को पकङ लिया गया। पकङे गये जितेन्द्र यादव पुत्र राम अजोर यादव ग्राम धरौली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ, विद्यासागर प्रजापति पुत्र संतोष प्रजापति नि0 ग्राम बरैया काजी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर. विकाश प्रजापति पुत्र शिवकुमार प्रजापति ग्राम बरैयाकाजी थाना सरायख्वाजा जनपद
जौनपुर,.अरविन्द वर्मा पुत्र कृपाशंकर वर्मा नि0 ग्राम आदमपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर, आलोक यादव पुत्र जीतबहादुर यादव निवासी ग्राम आदमपुर थाना सरायख्वाजा जपनद जौनपुर धनन्जय यादव पुत्र स्व0 संग्राम यादव निवासी चुरावनपुर थाना बक्सा .राहुल यादव पुत्र रामबली यादव नि0 सरौली थाना तेजीबाजार जौनपुर है।