जय भारत मंच काशी प्रांत के अध्यक्ष उपेंद्र नाथ सिंह जी काठ मांडू में पूरे टीम के साथ श्री पशुपतिनाथ जी का दर्शन पूजा किया और साथ में शक्तिपीठ श्री गुह्येश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना किया ।जय भारत मंच के तरफ से आयोजित भारत नेपाल सांस्कृतिक मैत्री सम्मेलन में शामिल हुआ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा जी ने बताया कि यह मैत्री यात्रा दोनों देश के संस्कृति को बढ़ावा देगा साथ में ट्यूरिज्म भी सही दिशा में अग्रसर होगा ।उपेंद्र जी ने कहा कि दोनों देश में व्यावसायिक गतिविधियों का भी विकाश होगा साथ में सनातन धर्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
वरिष्ठ महामंत्री काशी प्रांत संपूर्णा नंद पाण्डेय ने कहा कि भारत नेपाल संस्कृति मैत्री यात्रा हिंदुत्व और सनातन धर्म के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।
उपेंद्र नाथ के साथ काशी प्रांत के रमेश सिंह, अवधेश उपाध्याय,अनिल सिंह,आलोक सिंह, गिरधर सिंह और बहुत सारे पदाधिकारी के साथ उपस्थित रहे।