
जिला शामली बार एसोसिएशन में शुक्रवार को जनसंपर्क के दौरान हरिशंकर सिंह पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान सदस्य बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत के बाद बार एसोसिएशन के सभागार में सैकड़ों अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए हरिशंकर सिंह ने कहा कि वह सदैव अधिवक्ता हित में समर्पित है।
इस दौरान उन्होंने बार को बार कौंसिल की ओर से 70,000 रुपए की कानूनी पुस्तक देने का एलान किया। सभा को संबोधित करते हुए बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अनुशासन समिति सदस्य चन्द्र भान गिरि एडवोकेट ने कहा कि हरिशंकर सिंह सदैव अधिवक्ता हित में तत्पर रहते हैं।

हम जैसे साधारण अधिवक्ता को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है आज इन्हीं के बदौलत मेरी पहचान आज प्रदेश में बनीं है, सभा में सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ मंच पर शामली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजपाल, पाल बालियान, चन्द्र भान गिरि एडवोकेट उपस्थित रहें।