UPCM Yogi Adityanath ने अयोध्या धाम की पावन धरा पर ‘पुष्पक विमान’ (हेलीकॉप्टर) से आए प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के स्वरूपों का स्वागत किया। यहीं पर भरत मिलाप का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।
मुख्यमंत्री सहित अन्य विशिष्ट महानुभाव प्रभु श्रीराम का रथ खींचकर रामकथा पार्क के मंच तक लाए। इसके उपरांत प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के स्वरूप के मंच पर आने पर पूजन-वन्दन एवं आरती की।
इस अवसर पर जब हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई, तो लगा मानो स्वयं देवगण प्रभु श्रीराम के स्वागत में पुष्प अर्पित कर रहे हों। जन-जन का हृदय भक्ति और उल्लास से पुलकित हो उठा।
