दाखिल खारिज में गड़बड़ी पर हुई कार्रवाई~~~~
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री को निलंबित कर दिया गया है। नियम विरुद्ध तरीके से दाखिल खारिज में गड़बड़ी, स्थलीय निरीक्षण न करने, अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वाह न करने और गैर जिम्मेदाराना कामकाज करने पर यह कार्रवाई की गई है।
प्रमुख सचिव कार्मिक एम. देवराज ने उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके लिए लखनऊ मंडल के आयुक्त को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
मामला मलवां थाना क्षेत्र के बरमतपुर गांव का है। निलबंन की अवधि में अर्चना अग्निहोत्री राजस्व परिषद लखनऊ कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगी। इस अवधि में उन्हें आधा वेतन मिलेगा। लेकिन, जीवन निर्वाह भत्ते के साथ कोई मंहगाई भत्ता नहीं मिलेगा।