दिलदारनगर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस और वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, कारतूस और तलवार बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि थाना प्रभारी दिलदारनगर और उपनिरीक्षक सत्यनारायण शुक्ल पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में वांछित आरोपी ताड़ीघाट पुलिया के पास छिपा हुआ है।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। उसने अपना नाम अरमान निवासी महना, दिलदारनगर बताया।एसपी ने बताया कि पुलिस जब आरोपी को लेकर प्राथमिक पाठशाला के पास तलवार बरामद कराने पहुंची, तो उसने पुलिया के पाइप से तलवार निकालकर दे दी। इसके बाद आरोपी ने वहीं छुपाए गए तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में अरमान के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल को सीएचसी भदौरा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस व तलवार बरामद की है। मामले में अतिरिक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
