चुनाव आयोग महामहिम राष्ट्रपति महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री राजनीतिक गंदी भाषा पर अभिलंब रोक लगाए

नेशनल इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने प्रेसनोट के माध्यम से मांग किया और बताया हैसमाज मे राजनैतिक भाषा फिसलती जा रही है जो राजनैतिक भाषा समाज को मिलना चाहिये वह कोसो दूर जा रहा है। रील वीडियो के माध्यम से समाज मे भाईचारे का जहर घोंलने का कार्य चल रहा है। कोई भी किसी को वीडियो रील के माध्यम से गलत ब्यानबाजी कर दे रहा है।

उसपर सरकार अभिलंब सख्ती से पेश आवे। संविधान इजाजत यह नही देता की आप अपनी सस्ती लोकप्रियता के लिये जाति सूचक, अम्र्यदित , अभद्रतापूर्ण तरीका अपनाए, जिससे प्रेम भाईचारे में खटास पैदा हो और बात आगे बढे। किसी भी राजनीतिक दल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को न घसीटा जाये जो भी दल के कार्यक्रमो 25 साल से कम उम्र के बच्चे झंडा लिये पकड़े जाए उस दल का रजिस्ट्रेशन कैंसिल होना चाहियें।

कुछ राजनैतिक पार्टियां छोटे छोटे बच्चों को भीड़ का हिस्सा बनकर उनको शिक्षा से दूरं कर रही है उनपर अंकुश लगना चाहिये। राजनैतिक पार्टियों के स्लोगन को भी नोटिश में लेने की मांग नेशनल इक्वल पार्टी करती है।शशिप्रताप शशिप्रताप सिंह ने प्रेसनोट के माध्यम से सभी बुद्धिजीवी वर्ग से अपील किया है कि इसका विरोध होना चाहियें। सरकार से कठोर मांग है कि इसपर तत्काल निगरानी रखकर करवाई नियमित रूप से करे, ताकि समाज मे बढ़ती सामाजिक गंदगी पर रोक लगे।

रिपोर्ट – सुनील सिंह राजपूत

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *