मिर्ज़ापुर – सिद्धार्थनगर के रहने वाले अब्दुल मजीद ने अष्टभुजा चौकी प्रभारी को ज्ञापन देकर बताया कि उनकी बस का ड्राइवर बनारस से विंध्याचल आ रहा था। इसी दौरान अष्टभुजा के पास गौशाला वृद्ध आश्रम के पास बस खड़ी की गई थी।
इस दौरान बस के कागजात, लाइसेंस और एटीएम भीड़ में खो गए। अब्दुल मजीद ने पुलिस से उचित कार्रवाई करने और खोए हुए दस्तावेज़ मिलने पर सूचित करने का अनुरोध किया है।
संपर्क जानकारी – फोन नंबर: 8874257011, 9919746776
रिपोर्ट – आनंद यादव
