उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, पीएसी के प्लाटून कमांडर, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर और बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी की महिला वाहिनियों के लिए प्लाटून कमांडरों की सीधी भर्ती के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन शुल्क जमा करने तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर निर्धारित की गई है। वही जमा शुल्क के समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। इसमें सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी, हालांकि यह अपवाद स्वरूप होगा।
12 अगस्त से शुरू हुए आवेदन –
बता दें कि भर्ती बोर्ड द्वारा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4242, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 135, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर के 60 और बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी की महिला वाहिनियों के लिए महिला प्लाटून कमांडर के 106 पदों पर सीधी भर्ती की जानी है। अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, जो बीती 31 जुलाई से शुरू किया गया था। इसमें अभी तक 3.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
यहां से ली जा सकेगी विस्तृत जानकारी –
वहीं सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत परीक्षा के सभी चरणों में अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक्स के दौरान फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिश होगा तथा आधार आधारित केवाईसी की जाएगी। आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों की फोटो लाइव ली जाएगी। भर्ती में लिखित परीक्षा, अभिलेखों की संवीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के चरण निर्धारित हैं, जिसके बारे में बोर्ड की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है। बोर्ड ने आगाह किया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान स्टेरॉयड, उत्तेजक पदार्थ, नशीला पदार्थ का सेवन अनुचित आचरण माना जाएगा, जिसकी पुष्टि के लिए बोर्ड द्वारा जांच कराकर ऐसे अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त करने के साथ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।