राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय महामन्त्री डॉ अशोक कुमार अवाक ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव से माॅंग की है कि मई 2025 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त 449 सहायक अध्यापक/ अध्यापिकाओं एवं 49 प्रवक्ताओं का वेतन-भुगतान शपथ-पत्र के आधार पर कराया जाए।
प्रान्तीय महामंत्री ने बताया कि संगठन को विभिन्न जिलों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि 03 महीने बीत जाने के बाद भी ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षिक प्रमाण-पत्र एवं अन्य अभिलेख अभी तक सत्यापित नहीं हो पाए हैं। सत्यापन के अभाव में अभी वे अपने पहले वेतन से वंचित हैं।नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के अभिलेख सत्यापन की जिम्मेदारी विभाग की है।
इसमें विलम्ब के कारण उन्हें वेतन से वंचित करना प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध है। इसको दृष्टिगत रखते हुए मूल संघ की माॅंग है कि पूर्व की भाॅंति इन शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी शपथ-पत्र लेकर मई, जून और जुलाई का वेतन एरियर्स के रूप में तथा अगस्त माह से इनका नियमित वेतन भुगतान प्रारम्भ कराया जाए।
रिपोर्ट – रामविलास यादव
